सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

SMS | Michhami Dukkadam | मिच्छामी दुक्कडम

क्षमापना का एक महापर्व है| पर्युषण महापर्व के आठ दिन क्षमादान के सिद्धांतो को मानते हुए हम संवत्सरी के दिन क्षमावाणी का पर्व मानते है| इस दिन जैन समाज का हर सदस्य अपने मित्रो, रिश्तेदारों से मन, वचन, काय से क्षमा मांगते है |

 

जाने अनजाने में, हमारे द्वारा हुई भूलो के लिये हम ह्रदय से दोनों हाथ जोड़कर क्षमा प्राथी है | मिच्छामी दुक्कडम  |


जाने अनजाने में हम से कोई भूल हुई या हमने आपका दिल दुखाया हो तो मन, वचन, काया से "मिच्छामी दुक्कडम "


समभाव रखते हुए "पर्युषण" महापर्व पर हम आपसे

मन, वचन, काया से "क्षमा याचना" करते है |

जय जिनेन्द्र




भूल से अगर कोई भूल हो गई ,

तो भूल समझकर भूल जाना,

मगर भूलना सिर्फ भूल को,

भूल से हमें मत भूल जाना |

मिच्छामी दुक्कडम


कर जाते है शरारत क्योंकि थोड़े शैतान है हम,

कर देते है गलती क्योंकि इन्सान है हम |

ना लगाना हमारी बातों को दिल से,

आपको तो पता है कितने नादान है हम |

मिच्छामी दुक्कडम  



जाने में अनजाने में,

मन के वचन सुनने में,

अगर टुटा हो आपका मन,

तो क्षमावाणी के पर्व पर दे दीजिये,

हमें क्षमा का दान |

मिच्छामी दुक्कडम
** Visit: http://jainismSansar.blogspot.com for more or like www.fb.com/jainismSansar  or G+ profile https://plus.google.com/102175120666184498438/ **


छोटा सा संसार,

गलतिया अपार,

आपके पास है क्षमा का अधिकार,

कर लीजिये निवेदन स्विकार,

मिच्छामी दुक्कडम  


दो शब्द क्षमा के जीवो को खुशहाल करते है,

टकराव दूर होता हैखुशिया हज़ार देते है|

खुश रहे खुशिया बाटे महान उसे कहते है|

अंतरमन से क्षमायाचना |

 


१ दिन के २४ घंटे

१ घंटे के ६० मिनिट

१ मिनिट के ६० सेकंड

एक हजार लम्हे

हजार लम्हे में १ ही आवाज

मिच्छामी दुक्कडम  


भुल होना प्रकृति है,

मान लेना संस्कृति है,

इसलिये की गई गलती के लिये

हमें क्षमा करे |

मिच्छामी दुक्कडम


 

 

सुरज जैसे अंधेरा दूर करेपानी जैसे प्यास दूर करे,

वैसे ही पर्युषण  क्षमावाणी  पर्व पर आप हमारी

सारी गलतीयों और भूल-चुक को क्षमा करे |

मिच्छामी दुक्कडम  


इस छोटी सी ज़िन्दगी में,

हमारी आपकी छोटी सी मुलाकात में,

कभी भीकहीं भीहमारी वजह से,

आपकी चाँद सी मुस्कान चली गई होतो,

हमें क्षमा करे मिच्छामी दुक्कडम

 


मनवचनकाया से जानते हुए,

अजान्ते हुए आपका दिल दुखाया होतो,

आपसे मिच्छामी दुक्कडम  |

** Visit: http://jainismSansar.blogspot.com for more or like www.fb.com/jainismSansar  or G+ profile https://plus.google.com/102175120666184498438/ **

 


जीवन यात्रा में चलते चलते,

स्वार्थमोहअज्ञानतावश,

हुई समस्त भूलो के लिये,

सच्चे स्वच्छ ह्रदय से,

क्षमायाचना करते हुए,

हम आपके स्नेह मैत्री भाव की कामना करते है |

 


कुछ गलतियाँ जानते,

कुछ गलतियाँ अजानते,

कुछ कडवी वाणी से,

किसी कारण आपका दिल दुखाया होतो,

मन वचन काय से मिच्छामी दुक्कडम  |

 


"क्षमा वीरस्य भूषणं"

विगत वर्ष में जाने अनजाने में

हमारी कोई भूल से आपके कोमल दिल को

ठेस लगी हो तो मनवचनकाया से मिच्छामी दुक्कडम |

 


३६५ दिन१२ महीने५२ सप्ताह,

८७६० घंटो५२५६०० मिनिटों३१५३६००० सेकंड्स

में हमारे तरफ से कोई जाने अनजाने में गलती हुई हो

 या दिल दुखाया हो तो बारम्बार हाथ जोड़कर मिच्छामी दुक्कडम  |

 


आपके सुख की हरदम प्रभु से करते कामना,

अनजाने में तीर चल जाते है जिंदगीका करते सामना,

आपका दिल दुखे ऐसी नहीं थी हमारी भावना,

फिर भी भूलवश हुई गलती के लिये,

दोनों हाथ जोड़कर करते है क्षमायाचना |

** Visit: http://jainismSansar.blogspot.com for more or like www.fb.com/jainismSansar  or G+ profile https://plus.google.com/102175120666184498438/ **

 


 

सूर्य जैसे तेजस्वी,

चाँद जैसे शीतल ,

गगन जैसे विशाल,

नदी जैसे निर्मल,

आपके परिवार को मिच्छामी दुक्कडम  |

 


अनजाने में अनचाहे भीभूल कभी भी हो सकती है,

जीवन के उन क्रूर पलों मेंभूल भी हो सकती है,

जीवन के उन क्रूर पलों कीभूल हमारी माफ़ करे,

क्षमा पर्व हैक्षमा दान हैक्लेश का अंत करे,

"परस्परोपग्रहो जीवानाम"

 


महावीर के वचन,

पार्श्व के जीवन,

रिषभ का तप,

नेम की चर्या,

कुमारपाल की आरती,

चंदनबाला के आंसू,

त्रिशला माता के सपने और,

कल्पसूत्र के पन्ने,

इतिहास के गर्व

Happy पर्युषण पर्व

  


वो सुबह का भक्ताम्बर,

वो शाम का प्रतिकमण,

वो संतो के प्रवचन,

वो रात्री भोजन का त्याग,

वो जैनों की धूम,

 

मुबारक हो पर्युषण पर्व |

 

** Visit: http://jainismSansar.blogspot.com for more or like www.fb.com/jainismSansar  or G+ profile https://plus.google.com/102175120666184498438/ **

 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

फागुनी तेरस और उसका महत्व ~ छः गांव की यात्रा का विवरण

*⛰️कितने सालों से चली आ रही है ?* छ गाउं की यात्रा में कौन से स्थल आते है । 🛕यानी मंदिर . भगवान नेमिनाथ के समय हुवे हुए। कृष्ण महाराजा के पुत्रों में शाम्ब और प्रध्युमन नाम के दो पुत्र थे। भगवान नेमीनाथ की पावन वाणी सुनकर शाम्ब -प्रध्युमन जी को वैराग्य हुआ। भगवान के पास दीक्षा लेकर परमात्मा की आज्ञा लेकर शत्रुंजय गिरिराज के उपर तपस्या और ध्यान करने लगे । अपने सभी कर्मो से मुक्त होकर *फागण सुदी तेरस के दिन शत्रुंजय गिरिराज के भाडवा के पर्वत* के ऊपर से मोक्ष – मुक्ति पाये थे उन्हीं के दर्शन करने के लिए . लगभग 84 हजार वर्षों से यह *फागण के फेरी* चल रही है फागण के फेरी में आते हुए दर्शन के स्थल. दादा के दरबार मे से निकल ने बाद रामपोल दरवाजे *छ गाउ की यात्रा प्रारंभ* होती है . उसमें 5 दर्शन के स्थल है *1 – 6 गाउ की यात्रा* प्रारंभ होती ही 100 पगथिया के बाद ही देवकी माता के 6 पुत्र का समाधि मंदिर आता है वो यहा मोक्ष गयें थे . [कृष्ण महाराज के 6 भाई का मंदिर] *2- उलखा जल* नाम का स्थल आता है . (जहां दादा का पक्षाल आता है ऐसा कहते हे वो स्थल ) यहां पर आदिनाथ भगवान के पगले है *3- चं...

Ashtamangal – 8 Auspicious Jain Symbols

These are eight symbols Swastika, Shrivasta (an auspicious sign on the chest), Nandhyavarta (complex swastika), Vardhamanaka, Bhadrasana (a holy seat), Kalasha (Holy pitcher), Minyugala (Fish-couple) and Darpana (Mirror), That have been auspicious since time immemorial and have been depicted in the Kalpasutra. According to the scriptures every Jain has to draw them with pure un-broken rice-grains before the icon of the Tirthankar. Some have reduced this custom to the drawing of a swastika, along with three heaps of rice-grain symbolising knowledge, vision and character.       Swastika :  symbolizes four destinies; a) human beings, b) heavenly beings, c) hellsih beings and d) tiryanchs (rest of the living beings). The root of Swastika is SU+US; SU means benefic and US means existence; so it also represents glory, prosperity, progress and success. Swastik Shrivatsa :  'Vatsa' means chest and 'Shri' means beauty. ...

माता त्रिशला 14 स्वप्न - 14 Auspicious Dreams (Swapna) of Trishala Mata

We all have dreams, and sometimes when we wake up we want to know what those dreams meant. TrishalaMata, the mother of Lord Mahavir had 14 dreams when Lord Mahavir was going to be born. These are depicted and the indication of all these dreams was that the child to be born would be very strong, courageous, and filled with virtues. He would be very religious and would become a great king or a spiritual leader. He would reform and restore the religious order and guide all the creatures of the universe to attain salvation. He would also be liberated