"6" गाऊ (कोस )भाव- यात्रा आज शुक्रवार दिनांक 26/03/ 2021 को फागण फेरी श्री सिद्धाचल जी "6" गाऊ (कोस) यात्रा का मंगल दिवस है। सह भाव- यात्रा की भाव यात्रा प्रेषित कर रहा हूं। YouTube video Link: https://youtu.be/Njag-F5wcJw फागण फेरी का महत्त्व : फागण सूद तेरस के दिन श्री शत्रुंजय महातीर्थ पर श्री कृष्ण महाराज के पुत्र शाम्ब~पद्धमन साढ़े आठ करोड़ मुनीवर के साथ सिद्धगति को प्राप्त हुवे। ❤ श्री शत्रुंजय महातीर्थ की भावयात्रा ❤ श्री शत्रुंजय महातीर्थ के जितने गुणगान किये जाएँ वे कम है । चॊदह राजलोक मे ऎव्सा एक भी तीर्थ नहि है जिसकी तुलना शत्रुंजय तीर्थ से कर सके । वर्तमान मे भरतक्षेत्र मे तिर्थंकर नहीं है, केवलज्ञानी नहीं है, विशिष्ट ज्ञानी भी नहीं है, फिर भी महाविदेह क्षेत्र की पुण्यशाली आत्मा भरत क्षेत्र के मानवी कॊ परम सोभाग्यशाली मानते है, उसका एक मात्र कारण इस शाक्ष्वत तीर्थ का भरत क्षेत्र मे होना है । हम कितने भाग्यशाली है हे की हमे यह शाश्वत तीर्थ मिला है ॥ हमे इस तीर्थ की बार~बार यात्रा करनी चाहिए । नव्वाणुं प्रकार कि पूजा की ढाल मे बताया हे की...
सत्य, अहिंसा, अस्तेय, ब्रह्मचर्य, अपरिग्रह जन्म से जैन होना भी सौभाग्य की बात है, पर उससे भी परम सौभाग्य की बात है.. जीवन में दया, क्षमा, सत्य, शील, संतोष, सदाचार आदि जैनत्व के संस्कार आना