● कभी कभी आप अपनी जिंदगी से असंतुष्ट, निराश ओर परेशान हो जाते हैं, जबकि दुनिया में उसी समय कुछ लोग आपकी जैसी जिंदगी जीने का सपना देख रहे होते हैं।
● घर पर खेत में खड़ा बच्चा आकाश में उड़ते हवाई जहाज को देखकर उड़ने का सपना देख रहा होता है, परंतु उसी समय हवाई जहाज का पायलट खेत ओर बच्चे को देख घर लौटने का सपना देख रहा होता है।
यही जिंदगी है। जो तुम्हारे पास हे उसका मजा लो।
● अगर धन-दौलत रूपया पैसा ही खुशहाल होने का सीक्रेट होता, तो अमीर लोग सड़कों पर नाचते दिखाई पड़ते, लेकिन सिर्फ गरीब बच्चे ऐसा करते दिखाई देते हैं।
● अगर पाॅवर (शक्ति) मिलने से सुरक्षा आ जाती तो नेता अधिकारी बिना सिक्युरिटी के नजर आते, उन्हें धमकियाँ नहीं मिलती, उन्हें बेचैनी नहीं होती। परन्तु जो सामान्य जीवन जीते हैं, वे चैन की नींद सोते हैं।
● अगर खुबसुरती और प्रसिद्धि मजबूत रिश्ते कायम कर सकती तो सेलीब्रिटीज् की शादियाँ सबसे सफल होती।
● इसलिए दोस्तों, इसकी उसकी देखा देखी में ना पड़े...यह जिंदगी सभी के लिए अत्यंत खुबसुरत है...इसको जी भरकर जीयों, इसका भरपूर लुत्फ़ उठाओ...क्योंकि जिदंगी ना मिलेगी दोबारा...
सामान्य जीवन जियें...
विनम्रता से चलें और
ईमानदारी पूर्वक प्यार करें...
स्वर्ग, अप्सराएँ, अच्छे दिन सब यहीं हैं...
Live Simply,
Walk Humbly...&
Love genuinely...the heaven is here only.
" विनम्र विनती "
धरती को उसके जेवरों से सजाइए, एक ° पौधा °अवश्य लगाइए।
Plant a Tree...#Go Green!!!
Like us on www.fb.com/jainismSansar
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें